Priyanka Chopra-Nick Jonas Wedding Reception: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास ने जोधपुर के उम्मेद पैलेस में बड़े धूमधाम से शादी रचा ली है. ये जोड़ी कल दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन कर रही है. इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस जोड़ी को शुभकामनाएं देने पहुच सकते हैं.


रिसेप्शन में पीएम के पहुंचने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने खुद पीएम मोदी को इस रिसेप्शन में आने का न्यौता दिया है. आपको बता दें कि शादी से पहले निक जोनास न्यूयॉर्क से सीधे दिल्ली पहुंचे. इस दौरान प्रियंका अपनी फिल्म की शूटिंग दिल्ली में ही कर रही थीं. निक जोनास दिल्ली में रुके भी थे. इसी दौरान इस जोड़ी प्रधानमंत्री को रिसेप्शन में शामिल होने का न्यौता दिया.



पीएम के अलावा इस रिसेप्शन में कई और राजनीतिक हस्तियों के आने की खबरें है. मुकेश अंबानी भी इस रिसेप्शन में शामिल होंगे. मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ प्रियंका की संगीत सेरेमनी में भी शामिल हुए थे.


दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन ताज पैलेस में किया गया है.


दिल्ली के बाद प्रियंका और निक जोनास मुंबई में भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए रिसेप्शन का आयोजन करेंगे. हालांकि ये रिसेप्शन कब होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.



आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर को ईसाई और 2 दिसंबर को हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शादी की. अभी तक शादी की तस्वीरें तो सामने नहीं आई हैं लेकिन मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो खुद इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.





ये जोड़ी आज ही जोधपुर से दिल्ली पहुंची है. जोधपुर एयरपोर्ट पर इस जोड़ी ने साथ में मुस्कुराते हुए पोज दिया और सभी को थैंक्यू भी कहा. अब इस जोड़ी के फैंस को इनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है.